माध्यमिक शाला छीरमहुआ में शिक्षक तामेश्वर केशरी के सहयोग से छोटे पांव मजबूत कदम ने 70 बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया। यहां न्योता भोज का आयोजन भी शिक्षक कुबेरसिंह राठिया के सहयोग से हुआ। यहां के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए संस्था से जुड़े सदस्यों का अभिनन्दन किया जो भावुक क्षण था।