इटवा: मिश्रौलिया पुलिस ने गोनरा मोड़ से व्यपहरण के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मिश्रौलिया नरायन लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिश्रौलिया पुलिस टीम ने स्थानीय थाने पर व्यपहरण से जुडे दर्ज मुकदमें से सम्बंधित अभियुक्त मैराज निवासी चेचराफ बुजुर्ग थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर को सोमवार दोपहर 1 बजे गोनरा मोड से गिरफ्तार किया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।