नगर मंडलेश्वर के बाहर महेश्वर रोड उमिया कॉलेज के पीछे स्थित रंगधाम आश्रम एवं अन्नक्षेत्र में संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । श्री रंगधाम आश्रम सेवा समिति एवं समस्त भक्तजन द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथा में व्यास पीठ से पपू संत श्री द्वारकादास बापू कथा का वाचन करेंगे।