दमयंती नगर: यात्री प्रतीक्षालय में मृत मिली बीमार गाय, क्षेत्र में फैली सनसनी, कुत्तों के हमले से शव विक्षत, कराया दाह संस्कार
दमोह सागर नाका चौकी अंतर्गत पावर हाउस यात्री प्रतीक्षालय में गुरुवार सुबह एक बीमार गाय का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि गाय की बीमारी से मौत हुई, बाद में आवारा कुत्तों ने शव को नोच लिया। निस्वार्थ गौ सेवा समिति ने विधिवत दाह संस्कार कराया।