डिबाई तहसील के दानपुर गांव में शुक्रवार को एक महिला की गेहूं के भूसे में दबकर मौत हो गई मृतक महिला की पहचान दानपुर निवासी बृजेश देवी 30 वर्ष पत्नी लालू के रूप में हुई। पति लालू ने बताया कि बृजेश देवी शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे पशुओं के लिए भूसा निकालना अपने घेर पर गई थी भूसा निकलते समय भूसे की भुर्जी अचानक उनके ऊपर गिर गई जिससे वह उसमें दब गई।