धीरा: ओचा में खेतों में मिला पाकिस्तानी एयरलाइंस का गुब्बारा, फिर आसमान में हुआ गायब, पुलिस कर रही है तलाश
Dhira, Kangra | Nov 13, 2025 गुरुवार को ओचा गांव में पाकिस्तानी इंटरनैशनल एयरलाइंस अंकित एक गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव की एक महिला ने गुब्बारे का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर जांच की मांग की, जिसके बाद गुब्बारा उड़कर गायब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि यह मात्र एक खिलौनानुमा गुब्बारा है और जनता से दहशत में न आने की अपील की है।