होटल खाना खाने आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पहाड़ मन्दिर के पीछे मारी ठोकर , एक कि मौत दो घायल साप्ताहिक अवकाश होने के कारण शाम को अपने दोस्त हेमंत भुईया (17 वर्ष) और किशोर राठिया (साढ़े 17 वर्ष) के साथ तीनों ने प्लान बनाया कि आज रात रायगढ़ के होटल में खाना खाएंगे, जिससे तीनों रात करीब 9 बजे किशोर राठिया की बाइक क्रमांक सीजी-13 एएक्स 6488 में सवार होकर