Koderma News | Thand me Insaniyat | Pokhardiha Gaon me Kambal Vitran
कड़ाके की ठंड के बीच कोडरमा ज़िले के सतगांवा
Koderma News | Thand me Insaniyat | Pokhardiha Gaon me Kambal Vitran कड़ाके की ठंड के बीच कोडरमा ज़िले के सतगांवा प्रखंड से एक राहत भरी और भावनात्मक खबर सामने आई है। कटैया पंचायत के पोखरडीहा गांव में इंजीनियर आनंदी प्रसाद यादव और उनके परिवार द्वारा करीब 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ठंड से परेशान लोगों के लिए यह कंबल सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि राहत और अपनापन है। यह पहल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश देती है। 👉 आप इस नेक काम को कैसे देखते हैं? कमेंट में अपनी राय जरूर बताइए। 📌 This live stream is for informational and pu