बहराइच: पुलिस ने मॉडर्न स्कूल का निरीक्षण किया, PAC सीतापुर के सेनानायक व बाराबंकी की टीम शामिल
राज्य स्तरीय बेस्ट परफॉर्मेंस पुलिस मॉडर्न स्कूल चयन प्रक्रिया के तहत बुधवार को सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, सहायक सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी एवं गोपनीय सहायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी की संयुक्त टीम ने पुलिस मॉडर्न स्कूल का गहन निरीक्षण कर सभी कक्षाओं लैब लाइब्रेरी कैंपस की विस्तृत जांच कर बच्चों से विद्यालय से संबंधित जानकारी प्राप्त की।