कसरावद: लेपा पुनर्वास में 17 से 20 जनवरी तक धार्मिक महोत्सव, स्वामी विवेकानंद और माता शारदा मंदिर का निर्माण
लेपा पुनर्वास में 17 से 20 जनवरी तक भव्य धार्मिक महोत्सव स्वामी विवेकानंद परमहंस जी महाराज और माता शारदा मंदिर का होगा लोकार्पण, 20 जनवरी को भंडारा कसरावद। तहसील के लेपा पुनर्वास में इस वर्ष जनवरी माह का तीसरा सप्ताह धर्म और आध्यात्मिकता के रंगों से सराबोर होने जा रहा है। गाँव में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद परमहंस जी महाराज और माँ शारदा माता के भव्य मंदिर