शाजापुर: शाजापुर में 3 दिन बाद फिर छाया घना कोहरा, सुबह घटी विजिबिलिटी, विशेषज्ञों ने अगले हफ्ते भी ठंड रहने की संभावना जताई
मध्यप्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है। शाजापुर में नए साल की शुरुआत घने कोहरे से हुई थी,और तीन दिन की राहत के बाद शुक्रवार को एक बार फिर सुबह से घना कोहरा छाया रहा।इसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई,जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा हालांकि जैसे जैसे समय गुजरता गया कोहरा छटता गया और लगभग10बजे के करीब धूप खिली।