पलामू जिले के जदयू के जिला अध्यक्ष मनोज दुबे ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है नील गाय का आतंक समाप्त हो।कि इन दोनों नीलगाय की आतंक से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस कड़ाके की ठंड में भी किसान अपना खेती को बचाने के लिए ठंडा में ठिठुरने को विवश है लेकिन नीलगाय का कहर जारी है।