कोरांव: कोरांव दशहरा मेले में राम दल समेत कुल 7 झांकी कलाकारों ने अपनी कला का किया मंचन, कलाकारों को किया गया पुरस्कृत
कोरांव बाजार में नवमी पर्व के दिन ही दशहरा मेले का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। दशहरा मेले में रामदल समेत कुल सात कमेटियों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। जिन कमेटियों के द्वारा झांकियां निकलवाई जाएगी उनमें बाल्य दल कमेटी के अध्यक्ष रजत केसरी, जगन्नाथ कमेटी के अंश केसरी, जय श्री राम कमेटी के उदय केसरी, बजरंग दल कमेटी आदि रहे।