रायला थाना पुलिस ,जिला विशेष टीम (DST) और साइबर सेल ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में 4 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी लल्लू उर्फ सुवास उर्फ सुभाष (निवासी फतेहपुर सीकरी, यूपी) को पकड़ा।आरोपी पर साल 2022 में साहिल खान नामक व्यक्ति के भाई की मारपीट कर हत्या करने का आरोप है।