खुरई: सिलोधा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक सवार की मौत, देहात थाना पुलिस जांच में जुटी
सागर रोड पर सिलोधा के पास शुक्रवार की देर रात बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी घायल बाइक सवार को खुरई सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई,शनिवार दोपहर 12 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया,परिजनों ने बताया कि मृतक बसिया गौड़ निवासी रामचरण गौड़ खुरई में जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है,रात को बाइक से घर लौटते समय हुई घटना,मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी।