आरोन थाना के भूपमढ़ी गांव में डकैती मामले में चोरो को सूचना देने वाला दिमान सिंह केवट को पुलिस ने पकड़ा है। थाने पहुंचे लोगो ने 9 जनवरी को कहा, पूर्व में गांव में हुई भैंस चोरी पानी की मोटर स्टार्टर सहित अन्य घटनाओं को लेकर गांव के ही पकड़े गए मुखबिर से पूछताछ कर खुलासा करने की मांग की है। लोग बोले, पूर्व में चोरियों की रिपोर्ट भी हमारी थाने में दर्ज है।