बिसौली: बिसौली नगर में चलती कार से अचानक धुआं उठा, कार में लगी भयंकर आग, बड़ा हादसा टला
Bisauli, Budaun | Nov 21, 2025 शुक्रवार शाम को 6 बजे करीब बिसौली नगर में मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर बदायूं की तरफ से आ रही कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक से धुआं उठा और देखते ही देखते भयंकर आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में बैठी सवारियों को बमुश्किल आनन फानन में गाड़ी से बाहर निकाला गया। तब तक कार में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया।