ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के उदेतपुर गांव में तालाब में डूबने से किसान की हुई मौत, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
Takha, Etawah | Nov 23, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के उदेतपुर गांव में तालाब में डूबने से किसान की मौत, ग्रामीणों ने निकाला बाहर* आपको बताते चले ऊसराहार। थाना क्षेत्र के उदेतपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सौच के लिए तालाब के पास पहुंचे किसान विद्याराम (50) पुत्र रघुनाथ सिंह शाक्य का पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में डूब गए।