गोह थाना क्षेत्र के तिलन विगहा मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में दूसरे युवक का भी इलाज के क्रम में मौत हो गया। शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे शव जैसे ही पैतृक गांव काजी विगहा पहुँचा की माहौल गमगीन हो गया। गौरतलब हो कि गुरुवार को काजी विगहा निवासी ऋतिक रोशन, लवकुश कुमार व पीयूष कुमार दवा लाने जा रहा था इसी दरम्यान दूसरे बाइक से टकरा हो गई थी। टक्कर में ऋति