हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत डीलही नयानगर (थाना बिशनपुर), वार्ड संख्या–1 निवासी मजदूर बबलू कुमार यादव (25) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के अनुसार, बबलू यादव खेत पटाने का काम कर शाम करीब छह बजे घर लौट रहे थे।इसी दौरान चोरहा रोड पर एसएच-50 पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।