चकाई: चकाई के घने जंगल में हाथियों का झुंड डटा, फसल को पहुंचा रहा नुकसान
Chakai, Jamui | Nov 27, 2025 चकाई प्रखंड के पोझा–बामदह पंचायत सीमा स्थित पिपरा सरायसोल जंगल में 22 हाथियों का झुंड गुरुवार दस बजे तक बच्चों को घेरकर आराम करता रहा। इससे पहले मंगलवार रात सुकूलबथान गांव में हाथियों ने कस्बा और धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। दो शावकों के धीमी गति से चलने के कारण झुंड भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। बांकुड़ा की कंट्रोलिंग टीम और वन विभाग लगातार पटाखों व आ