खेतड़ी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की एक अहम बैठक खेतड़ी नगरपालिका क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित रघुनाथ गोशाला परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह तोमर ने की। इस दौरान ग्रामीणों ने राज्य सरकार पर लंबे समय से चली आ रही इस मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया और आगामी बजट सत्र में सीएम से खेतड़ी को जिला घोषित करने की मांग की।