हांसी: हांसी में भगतसिंह युवा समिति के नए सरपरस्त बने सरदार गगनदीप सिंह तूर
Hansi, Hissar | Apr 8, 2024 शहीद भगत सिंह संगठन समिति के प्रधान सरदार कृष्ण इलावादी की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक एसडी कालेज रोड स्थित कार्यालय में की गई । बैठक में सरदार गगनदीप सिंह तूर के कार्यो की समीक्षा करने के पश्चात् उसको भगत सिंह युवा समिति का सरपरस्त सर्वसम्मति से घोषित किया गया । समिति के पदाधिकारियों ने सरपरस्त का फूलों की मालाएं डालकर बधाई दी ।