करेरा: जय मां बगीचा वाली मैया के मंदिर में विवाह पंचमी पर 51 जोड़ों का विवाह महोत्सव सम्पन्न
करैरा - जय मां बगीचा वाली मैया के मंदिर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी की भागवत कथा आयोजित की गई थी उसके बाद मंगलवार को विवाह पंचमी के दिन 51 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ जीतू महाराज जी के सानिध्य में सभी कन्याओं के विवाह सम्पन्न हुए,इस अवसर पर देवी चित्रलेखा,ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा,करैरा विधायक रमेश खटीक व साधु संतों ने आशीर्वाद दिया