नानाखेड़ी मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पर यूरिया के लिए लाइन में खड़े एक किसान को अचानक हार्ट अटैक आ गया। मौके पर मौजूद कैंट थाने के आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने तुरंत सीपीआर देकर किसान की जान बचाई। किसान को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। रबी सीजन में यूरिया की कमी से किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं।