पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को दो बजे प्रखंड के सिंघिया पंचायत के दस नंबर चौक पहुंच कर अग्नि पीड़ित दुकानदार से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान सांसद ने दस-दस हजार रुपए नगद सहायता राशि भी पीड़ित सातों दुकानदार को उपलब्ध कराया। सांसद पप्पू यादव ने मौके पर ही विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और संबंधित अधिकारियों से बात किए।