शाहजहांपुर: अजीजगंज स्थित निजी अस्पताल में नवजात को मिली नई ज़िंदगी, ट्रेकियोईसोफेगल फिस्टुला जैसी गंभीर बीमारी का हुआ सफल ऑपरेशन
अजीजगंज स्थित सत्यानंद हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने एक बार फिर अपनी चिकित्सा कुशलता का परिचय देते हुए एक नवजात की जान बचाई है। दो दिन का यह नवजात ट्रेकियोईसोफेगल फिस्टुला नामक जटिल बीमारी से पीड़ित था, जिसमें श्वास नली और भोजन नली आपस में जुड़ जाती है, और पेट तक दूध नहीं पहुंच पाता।जन्म के तुरंत बाद ही जब परिजनों ने देखा कि बच्चा दूध नहीं पी पा रहा है और उसकी हा