जगाधरी: नाहरपुर में आसमानी बिजली गिरने से मुर्गी फार्म की छत गिरी, 10 से 12 हजार मुर्गियां दबी
रविवार को 11:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी फार्म संचालक ने बताया कि अचानक से आसमानी बिजली कड़कने की आवाज आई और जैसी ही वह मुर्गी फार्म के ऊपर गिरी तो उसका पूरा मुर्गी फार्म टूट गया। जिसमें उसकी मुर्गियां भी दब गई और उसका भारी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर प्रशासन को जानकारी देने के बाद मदद की मांग की है।