पंडारक थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां विवाहिता काजल कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के कारण जहर खिलाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मायके वालों ने गुरुवार को लगभग 11 बजे बताया कि काजल कुमारी को सास-ससुर और उसके घर वाले सभी मिलकर प्रताड़ित करते थे।