अमरोहा में शादी समारोह में पर्स चोरी के शक में पकड़े बच्चों को थाने में थर्ड डिग्री के मामले में नया मोड़ आ गया है। सीओ ने पीड़ित बच्चे और उसके माता-पिता के बयान दर्ज किए हैं। मेडिकल में भी पांच दिन पुरानी चोट निकलीं हैं। बयानों में शिकायत के बाद बच्चे के माता-पिता मुकर गए हैं।