डौकी पुलिस को सूचना मिली की बाजिदपुर में दो कारे आपस में भिड़ गईं। सूचना पर थाना डौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया कि ग्राम गुर्जा वाजिदपुर के पासएक गाड़ी आई 20 व दूसरी गाड़ी शिफ्ट डिजायर जो आपस में टकरा गई हैं। जिसमें स्विफ्ट डिजायर के चालक संजीव कुमार सिंह( कानूनगो बाह) पुत्र हेमबीर सिंह निवासी आगरा को सिर में गंभीर चोट आई।