बामनवास: बामनवास में मौसम ने अचानक ली करवट, घनी धुंध से बढ़ी ठंड, विजिबिलिटी घटी—सड़कों पर बढ़ा हादसों का खतरा
बामनवास में मौसम ने अचानक करवट ली।घनी धुंध से बढ़ी ठंड, विजिबिलिटी घटी—सड़कों पर बढ़ा हादसों का खतरा बढ़ गया। बामनवास क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। सुबह और शाम के समय घनी धुंध छाए रहने से ठंड में तेज़ इजाफा हो गया है। ठिठुरन बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित होने लगा है।गांवों में दुकानों और चौराहों के आगे आग के अलाव सुलगते नजर आ रहे हैं