वाराणसी के ठठरा क्षेत्र में रविवार रात लगभग 11 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तमाचाबाद स्थित एक ढाबे के सामने हाईवे पर हुई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज की ओर से आ रहे बाइक सवार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।