बदायूं: #बदायूं गर्भवती पत्नी के खर्च के लिए भट्टा मजदूरी के रुपए लेकर नरौरा से घर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Budaun, Budaun | Nov 11, 2025 #बदायूं बीती रात की घटना. गर्भवती पत्नी के खर्च के लिए भट्टा मजदूरी के रुपए लेकर नरौरा से घर वापस लौट रहे बाइक सवार भट्ठा मजदूर अंकित कश्यप निवासी गिद्धौल थाना मूसा जाग व उसके साले की थाना सहसवान क्षेत्र दिल्ली बदायूं हाईवे गांव खंदक के निकट अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दोनों की मौत संयोग की वात मृतक की पत्नी एक दो दिन में पहली संतान को जन्म देने वाली है मृतक की पत्नी व होने वाली संतान नहीं कर सकेगी अपने पिता और मामा के अंन्तिम दर्शन मृतक के पिता के मुताबिक उनकी पुत्रवधू भी नहीं कर सकेगी अपने पति केअंतिम दर्शन क्यो कि उसका नव जात शिशु को जन्म देने का समय नजदीक है. यह प्रभु की लीला के खेल निराले है. #RoadAccident #budaun #news