गनाेड़ा: गनोड़ा तहसील के लांबापारड़ा ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई
गनोड़ा तहसील के अंतर्गत लांबापारड़ा को नवीन पंचायत घोषित होने पर ग्रामीणों ने ख़ुशी जताई हे। सोमवार सुबह 11बजे ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने इस कार्य को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी एवं पूर्व सांसद मानशंकर निनामा एवं पूर्व विधायक हरेंद्र निनामा से लांबापारड़ा के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर उनको धन्यवाद दिया।