ठेठईटांगर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठेठईटांगर प्रखंड के मांझीटोली में भाजपा नेता, समाजसेवी एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक ने जरूरतमंद, वृद्ध व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। शुक्रवार दोपहर 2:06 बजे हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है।