डुमरांव: डुमरांव में नो-इंट्री नियम की अनदेखी, पश्चिमी रेल फाटक पर दो घंटे जाम, बढ़ी परेशानी
Dumraon, Buxar | Nov 25, 2025 डुमरांव में नो-इंट्री नियम की अवहेलना मंगलवार सुबह एक बार फिर देखने को मिली। सुबह करीब 9 बजे पश्चिमी रेल फाटक पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके कारण दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। करीब दो घंटे तक फाटक के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम लोगों, स्कूली वाहनों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।