महिदपुर: सूदखोरों से परेशान वृद्ध ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, पुत्र ने बताया सूदखोर को हर हफ्ते ₹1200 देता था
फकीर मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोरों के कर्ज से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूदखोरों के डराने और धमकाने से मृतक ने जहर खाया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ देर में मौत हो गई। मृतक पर 5 लाख से अधिक का कर्ज था विधायक दिनेश जैन बोस और एसडीओपी जेडेन लिंगजेरपा मृतक के घर गए। जहाँ उनके लड़के इमरान ने बताया कि उन पर लगभग 5 लाख का कर्ज था