डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया–गुराबांदा सड़क पर अस्ती घाटी के नीचे बिरगोड़ा के पास जंगल से भटक कर एक जंगली हाथी आ गया है। हाथी के अचानक सड़क और आसपास के इलाके में देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन हाथी इधर-उधर घूम रहा है, जिससे खतरा बना हुआ है।