वारिसनगर: मनवाड़ा गांव में पान दुकानदार की हत्या के मामले में इलमासनगर का राजू महतो गिरफ्तार
बुधवार की देर संध्या लगभग 7:30 बजे सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 15 नवंबर की रात्रि में खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पान दुकानदार अरविंद सहनी की गोली मार के हत्या मामले में वारिसनगर थाना क्षेत्र के ईलमासनगर के रहने वाले स्वर्गीय सुरेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजू महतो को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।