बाली: तेज रफ्तार कार ने लाठी जोड़ सड़क मार्ग पर बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 लोग हुए घायल, एक को पाली किया रेफर
बाली थाना क्षेत्र के लाठी जोड़ सड़क मार्ग पर एक कार तेज रफ्तार से आते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो को टक्कर मार बाली पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि बाली लाठि जोड के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार 14 वर्षीय भावेश पुत्र गणपत लाल निवासी दांतीवाड़ा व 50 वर्षीय मोहम्मद रफीक निवासी बाली घायल हो गए जिन्हें पाली रेफर किया