कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव पोजे खरवाटोली मे बीती 24 नवंबर की रात को जंगली हाथियों के. झूंड ने किसान बंधन तोपनो के खेत पर लगी मड़ूवा की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया।इसके अलावे टमाटर व सब्जियों की खेती को भी बर्बाद किया है।भुक्तभोगी किसान ने वनकर्मियों को दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुये उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।