लाडपुरा: कोटा में तिलम संघ के जीएम को बारां ACB ने 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, MSP के सेंटर आवंटन की एवज में मांग रहा था
Ladpura, Kota | Nov 26, 2025 बारां एसीबी की टीम ने कोटा में बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने तिलम संघ के महाप्रबंधक (जीएम) रमेश चंद्र बैरागी को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। रमेश चंद बैरागी इसी साल मार्च के महीने में रिटायर हो चुका है। फिलहाल टेम्परेरी बेस पर तिलम संघ में लगा हुआ है। आरोपी MSP (समर्थन मूल्य) के सेंटर रिन्युअल की एवज में 1.45 लाख की रिश्वत की डिमांड कर रहा