तराना के महादेव खोरा मंदिर में गुरुवार शाम 4 बजे, 1 जनवरी 2026 को, भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, सहित उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रसाद ग्रहण की; यह आयोजन मंदिर समिति और ग्रामवासियों के सहयोग से हुवा,जो क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और सेवा भाव को बढ़ावा देता है।