त्योहारों की रौनक के बीच पट्टी में हैवेल्स ‘हर घर त्यौहार उत्सव’ ने खुशियों की एक और वजह जोड़ दी। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड की इस खास योजना के तहत शनिवार को दिन में 10:30 बजे के आसपास पट्टी क्षेत्र के भाग्यशाली ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिए सोने का उपहार मिला। हैवेल्स गैलेक्सी पट्टी परिसर में आयोजित समारोह में उत्साह, मुस्कान और तालियों की गूंज साफ सुनाई दी। कार