रातू: रातू के हुरहूरी में भीषण सड़क हादसा, एक युवक गंभीर रूप से घायल, हाथ-पैर दोनों टूटे!
Ratu, Ranchi | Nov 14, 2025 शुक्रवार 14 नवंबर 2025 समय रात्रि 8:00 बजे रातू के हुरहुरी में HP पेट्रोल पम्प के पास अभी अभी दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाईक की आपस में जोरदार टक्कर, राय स्थित बचरा निवासी सोमेश नामक 16 वर्षीय नाबालिक युवक का एक पैर हुआ दो टुकड़ा, और एक हाथ भी टूटने की खबर।