मदनपुर: भगन बिगहा में बायोगैस क्रांति: 20 घरों की रसोई हुई धुआँ मुक्त
मदनपुर प्रखंड के भगन बिगहा गांव में 50 लाख की लागत से बना बायोगैस प्लांट ग्रामीण विकास की नई मिसाल बन गया है। प्रतिदिन 2,000 किलो गोबर से 80 घनमीटर गैस और 2,000 लीटर बायो-स्लरी तैयार होकर 20 घरों को सस्ती, स्वच्छ ऊर्जा मिल रही है। गैस आधी कीमत में मिलने से परिवारों की मासिक बचत बढ़ी है और लकड़ी-गोइठा की खपत 70–80% घटी है। बायो-स्लरी से खेतों में उर्वरता बढ़