सिवनी: बंडोल-बखारी मार्ग पर नाली में गिरी भैंस, हुई मौत
Seoni, Seoni | Nov 24, 2025 बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बखारी मार्ग पर बनी नाली दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है इसी क्रम में देर रात किसान की पालतू भैंस नाली में गिर गई जिससे भैंस की मौत हो गई किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.