आसींद विधानसभा क्षेत्र के लखेरा–बल्लेव मार्ग पर धंसा कच्चा कुआं, हादसे की आशंका आसींद विधानसभा क्षेत्र की बाजुंदा पंचायत अंतर्गत गांव लखेरा और बल्लेव के बीच मार्ग पर सड़क के पास स्थित कच्चा कुआं धंस गया, जिससे आधे से अधिक कच्ची सड़क कुएं में समा गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति करीब एक माह से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणो