फरसगांव: होंडा शोरूम के सामने हुए सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, कार के पास खड़े युवक ने कार पर चढ़कर बचाई अपनी जान
NH-30 फरसगांव नगर के होड़ा शोरूम के सामने शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसा का वीडियो सामने आया है.रायपुर की ओर जा रही टैंकर ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए कार को टक्कर मारी.गनीमत है कि समय रहते युवक विजय बैद्य ने टेंकर को देख लिया और कार के ड्राईवर शीट की के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई.हाँलाकि टेंकर ने कार को टक्कर मारी,कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ.